उदयपुर | हाल ही संपन्न खेलो राजस्थान में 400 मीटर फ्री स्टाइल वर्ग में सीडलिंग स्कूल के छात्रा दिवा सोनी ने स्वर्ण पदक जीता। इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक हरदीप बक्षी एवं विद्यालय की प्राचार्या कीर्ति माकन ने दिवा का सम्मान किया।
सीडलिंग स्कूल की दिवा ने जीता गोल्ड