कस्बे के हरिजन बस्ती निवासी कालू मंगलवार शाम 6 बजे करीब घर के पास ही खड़े निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर चढ़ गया। यह जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होने के आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की लेकिन वह नीचे नहीं उतरा। विभागीय कामकाज से उदयपुर सीआई सुरेंद्रसिंह राव देर शाम झाड़ोल पहुंचते ही मौके पर पहुंचे। सीआई ने बताया कि कालू पूर्व में अपराधी रहा है वर्तमान में किसी भी मामले में वांटेड नहीं है और न ही फिलहाल इसके खिलाफ कोई शिकायत हमें मिली है। फिर यह क्यो टावर पर चढ़ा इसके उतरने पर पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा। लोगों ने बताया कि कालू टावर पर बैठकर अपने पड़ोसी रमेश को गाली गलौच कर रहा था। एएसआई मांगीलाल मेघवाल ने बताया रमेश की विवाहित बेटी निवासी घंटाघर उदयपुर हाल मुकाम झाड़ोल की रिपोर्ट पर उसके पति को प|ी और ससुरालजनों से झगड़ा करने पर शांतिभंग के आरोप में मंगलवार को झाड़ोल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संभवतया अपने मित्र की गिरफ्तारी से नाराज होकर कालू पड़ोसी को गाली गलौच कर रहा हो। ज्ञात रहे कि गत वर्ष भी कालू पुलिस पर दबाव डालने के लिए चार बार टावर पर चढ़ चुका है। समाचार लिखे जाने तक कालू टावर से नीचे नही उतरा और पुलिस मौके पर खड़ी रहकर प्रयास करती रही।
पुलिस पर दबाव बनाने टावर पर जा चढ़ा युवक, देर रात तक नहीं उतरा